रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश, कड़क टाइम्स
दिनांक – 31 अक्टूबर 2025
गोंडा। ग्राम पंचायत बहादुरा के सरकारी पुरवा का मुख्य मार्ग हल्की-सी बारिश में ही पानी से भर जाता है। जैसे ही बादल बरसते हैं, सड़क तालाब में बदल जाती है। स्थिति ऐसी हो जाती है कि पैदल चलना तो दूर, साइकिल या मोटरसाइकिल से निकलना भी बेहद कठिन हो जाता है। 
विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले इस पुरवा के ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या का सामना कर रहे हैं, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना, किसानों का खेत तक पहुँचना और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
कई बार शिकायतें करने के बावजूद न तो नाली बनाई गई और न ही सड़क की ऊँचाई बढ़ाई गई। गांव के लोग इस लापरवाही से बेहद नाराज हैं।
[video width="1280" height="720" mp4="https://kadaktimes.com/wp-content/uploads/2025/10/VID-20251031-WA0021.mp4"][/video]
उनका कहना है कि जब भी बादल बरसते हैं, पूरा रास्ता जलमग्न हो जाता है और गांव का संपर्क बाहरी दुनिया से कट जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का जल्द स्थायी समाधान करने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में बहादुरा गांव भी विकास की राह पर आगे बढ़ सके।
0 टिप्पणियाँ